Left Banner
Right Banner

Madhya Pradesh: शिवसेना ने बिरसा मुंडा प्रतिमा खंडित करने वालों पर की कड़ी कार्यवाही की मांग

Madhya Pradesh: सीधी जिले के कुशमहर चौराहे पर स्थापित महान आदिवासी नायक और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने की घटना को लेकर शिवसेना जिला इकाई, सीधी ने गहरी नाराजगी जाहिर की है.

शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने जिला कलेक्टर वा पुलिस अधीक्षक के नाम थाना प्रभारी सेमरिया को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि इस निंदनीय कृत्य की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही शिवसेना ने खंडित प्रतिमा को शीघ्र दुरुस्त कर पुनः स्थापित करने तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए चौराहे स्ट्रीट लाइट सीसीटीवी कैमरा पर स्थायी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की.

श्री पांडे ने कहा कि यह घटना न सिर्फ आदिवासी समाज की भावनाओं को आहत करती है, बल्कि समाज के सौहार्द को भी प्रभावित कर सकती है. प्रशासन को इस मामले में शीघ्र और प्रभावी कार्यवाही करनी चाहिए।कानून बेवस्था ध्वस्त जिले की दुरुस्त की जाय.

शिवसेना ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया व कुश्महर चौक में सीसीटीवी वा स्ट्रीट लाइट नहीं लगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी.

इस बीच प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे, जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले, जिला मंत्री सुनील रावत, सीधी विधान सभा प्रभारी रोहित राठौर, युवा सेना जिला आयोजक आकाश परांडे,कुश्महर मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह,उर्फ राजू, गौ सेवक दीपेंद्र तिवारी, गौ सेवक प्रिंस दीक्षित स्थानीय प्रतिनिधि जनपद यज्ञ सरण लल्लू सिंह ,सरपंच पति अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन एकत्रित रहे.

Advertisements
Advertisement