Madhya Pradesh: रीवा में उधार सामान न देने पर दुकानदार के साथ डंडों से मारपीट, वीडियो वायरल

Madhya Pradesh: रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र से एक गंभीर घटना सामने आई है।  जहा एक किराना दुकानदार को उधार सामान देने से इनकार करने पर सारंग नाम के व्यक्ति ने लाठी-डंडों से पीट दिया.

Advertisement

इस घटना का वीडियो पीड़ित ने बनाया, जिसमें हमले की पूरी घटना कैद हो गई है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि वायरल वीडियो की जांच पुलिस कर रही है.

पीड़ित दुकानदार और उसका साथी हमले में घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि हमलावर किस तरह दुकानदार को धमका रहे हैं और बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं.

घटना की सूचना मिलते ही चोरहटा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

दुकानदार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में भय का माहौल बन गया है.

 

Advertisements