Madhya Pradesh: सीधी जिले के अधीक्षण अभियंता कार्यालय सीधी में आज शुक्रवार के दिन दोपहर करीब 2 बजे सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के द्वारा आवश्यक बैठक ली गई है. जहां सांसद के द्वारा अधिकारी वह कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी देते हुए वह दिखाई दिए हैं.
दरअसल यह पूरा मामला आज शुक्रवार के दिन का है, जहां पूरा सीधी डिविजनल अधिकारियों की बैठक आज कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अभियंता सीधी, अधीक्षण अभियंता के साथ, सहायक यंत्री और कनिष्ठ यंत्री भी जिले के मौजूद रहे हैं. जहां कार्यालय में बैठक के दौरान कई लोगों की समस्याओं को भी सांसद ने सुना है.
सांसद ने जानकारी देते हुए बताया है कि, क्षेत्र में कई जगह पर ट्रांसफार्मर जले हुए हैं. लोगों को बिजली की कटौती की समस्या भी उत्पन्न हो रही है ऐसा लोगों का मानना है. कई जगह विद्युत पोल टूट गए हैं. गोरियारा सहित अन्य क्षेत्रों में विद्युत लाइन के ऊपर पेड़ पौधे आ गए हैं जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हो जाता है. इन सभी समस्याओं को सांसद ने सभी अधिकारियो के सामने रखा है. जहां अधिकारियो ने जांच व कार्यवाही की बात कही है.