Vayam Bharat

Madhya Pradesh: सीधी SP ने लोगों की सुनी समस्याएं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे समस्त पुलिस अधिकारी 

 

Advertisement

Madhya Pradesh: सीधी पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के एसपी कार्यालय में लोगों की समस्याओं को सुना गया है बता दें कि, आज मंगलवार के दिन उनके द्वारा एसपी कार्यालय में जनसुनवाई का कार्य रखा गया. जिसमें लोगों को अपने नजदीक बैठाकर के सीधी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र वर्मा के द्वारा लोगों की समस्याओं को सुना गया और निराकरण के लिए कहा गया है.

गौरतलब है की, जनसुनवाई के दौरान सीधी जिले के समस्त थाने के थाना प्रभारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे हैं सीधी पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोगों की समस्याओं को सुना गया एवं संबंधित थाना प्रभारी को लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निराकरण के लिए कहा गया है बता दें कि, 2024 की अंतिम जनसुनवाई का कार्य आज मंगलवार के दिन संपन्न हुआ. जिसमें पुलिस अधीक्षक के द्वारा अधिकांश घरेलू झगड़े, जमीनी विवाद सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुना एवं निराकरण के निर्देश दिए जनसुनवाई के दौरान 50 से अधिक लोगों की समस्याओं को सुना गया है.

सीधी पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि मंगलवार के दिन एसपी कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन करके लोगों की समस्याओं को सुनकर निराकरण का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisements