Madhya Pradesh: स्पीड ब्रेकर बना हादसे की वजह, महिला हुई गंभीर रूप से घायल

सीधी: ग्राम डढ़िया में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें उर्मिला कोल, निवासी ग्राम बघोर, गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उस समय हुआ जब उर्मिला अपने देवर के साथ होली के त्यौहार के लिए मायके जा रही थीं.

Advertisement

शाम करीब 5 बजे, जैसे ही उनकी बाइक ग्राम डढ़िया के पास पहुंची, अचानक एक अनचिह्नित स्पीड ब्रेकर पर वाहन असंतुलित हो गया, जिससे दोनों बाइक से गिर गए, हादसे में उर्मिला कोल को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल सीधी पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है और कहा जा रहा है कि, अगले 24 घंटे उनके लिए बेहद अहम होंगे.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर के संकेत या निशान नहीं थे, जिसकी वजह से वाहन चालक उसे देख नहीं पाए और यह दुर्घटना हो गई, ग्रामीणों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताई है और प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर उचित संकेतक लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.

गांववालों ने प्रशासन से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि, स्पीड ब्रेकर बनाना जरूरी है, लेकिन सुरक्षा संकेतों के बिना यह जानलेवा साबित हो सकता है.

इस घटना ने एक बार फिर सड़क निर्माण की खामियों और प्रशासन की अनदेखी को उजागर कर दिया है, ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की है, ताकि आगे किसी की जान जोखिम में न पड़े.

Advertisements