Madhya Pradesh: पन्ना में रफ्तार का कहर: दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत, 1 युवक की गई जान, 4 घायल

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में रफ्तार कर कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में 1 युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य 4 गंभीर रूप से घायल गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है. जहां वो मौत और जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं.

यह घटना बृजपुर थाना क्षेत्र की है. जहां दो तेज रफ्तार बाइकों में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की जान चली गई. जबकि अन्य बाइक सवार 4 शख्स गंभीर रूप से घायल गए.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां सभी का इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement