Madhya Pradesh: रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडे टोला में होली के दिन एक गंभीर घटना सामने आई, असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी करते हुए एक घर के कांच तोड़ दिए, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
रीवा में पुलिस ने दर्ज की शिकायत
इस घटना को लेकर पुलिस ने आज शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, पत्थरबाजी के कारण घर के अलावा पास खड़ी एक कार का कांच भी तोड़ दिया गया, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया.
स्थानीय निवासियों ने घटना को लेकर नाराजगी जताई और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि त्योहार के दिन इस तरह की घटनाएं न केवल शांति भंग करती हैं, बल्कि डर का माहौल भी पैदा करती हैं.
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की, फिलहाल आरोपी फरार हैं, लेकिन पुलिस उनकी पहचान के करीब पहुंच चुकी है, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि, जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.