मध्य प्रदेश: सड़क पर आवारा गौवंश मिले तो होगी बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर ने पंचायत सचिवों को दी कड़ी चेतावनी

मऊगंज: जिले में सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गौवंश की समस्या को लेकर कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अब सड़क पर कोई भी आवारा पशु दिखा तो उसकी सीधी जिम्मेदारी पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों की होगी.

Advertisement1

कलेक्टर ने कहा कि खुलेआम घूमते गौवंश से आए दिन हादसे हो रहे हैं, वहीं किसानों की मेहनत से तैयार फसल भी बर्बाद हो रही है. इतना ही नहीं, कई बार मृत पशुओं के शव लंबे समय तक सड़कों पर पड़े रहते हैं, जो न सिर्फ दुर्गंध फैलाते हैं बल्कि गंभीर स्वास्थ्य समस्या भी बन सकते हैं.

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पंचायत सचिव व रोजगार सहायक निराश्रित पशुओं को पास की गौशालाओं तक पहुँचाने की जिम्मेदारी निभाएँ। यदि निरीक्षण के दौरान सड़क पर आवारा गौवंश मिला तो संबंधित सचिव या सहायक को तत्काल निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

कलेक्टर के इस आदेश की प्रतिलिपि रीवा संभागायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत, एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारियों तक भेजी गई है, ताकि निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जा सके.

Advertisements
Advertisement