Left Banner
Right Banner

Madhya Pradesh: तेज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का कहर: मकान गिरे, फसलें तबाह, प्रशासन कर रहा नुकसान का आंकलन

Madhya Pradesh: सीधी में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात कुसमी तहसील क्षेत्र में तेज आंधी-तूफान बारिश और ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई, इस भीषण प्राकृतिक आपदा में कई लोगों के घर जमींदोज हो गए, वहीं किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गईं, इस दौरान ग्राम कोडार के राजकुमार अगरिया पिता गुलाब अगरिया का मकान गिर गया, जिससे पूरा परिवार संकट में आ गया, इसी तरह, रामजी साहू पिता रामेश्वर साहू, ग्राम कुसमी में भी आंधी के कारण बड़ा पेड़ गिरने से भारी नुकसान हुआ.

घटना के दौरान प्रभावित परिवार घर के अंदर सो रहे थे,लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, वहीं, अखंड पाठक (देवार्थ नौढ़िया) और रामजी साहू सहित कई अन्य लोगों के घरों को भी तेज हवा और भारी बारिश ने नुकसान पहुंचाया है। तेज हवाओं के साथ आई ओलावृष्टि ने फसलों को भी बुरी तरह तबाह कर दिया है, जिससे किसान मायूस हैं.

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि ऐसी तेज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि बहुत कम देखने को मिलती है, जिससे अचानक हुए इस प्राकृतिक प्रकोप ने लोगों को भयभीत कर दिया, किसानों की चिंता इसलिए भी बढ़ गई है, क्योंकि पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहे किसान अब फसल बर्बाद होने के कारण और अधिक परेशान हो गए हैं.

प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत देने के प्रयास किए जा रहे हैं, मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना जताई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

कुसमी क्षेत्र में तेज़ तूफान बारिस और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. प्रभावित किसानों और मकान मालिकों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए पटवारी से रिपोर्ट मंगवाई गई है। शासन से मिलने वाली क्षतिपूर्ति राशि जल्द ही पात्र लोगों को प्रदान की जाएगी.

 

 

Advertisements
Advertisement