Madhya Pradesh: दमोह जिले के झागर गांव में 12वीं के छात्रा ने परीक्षा में फेल होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार के लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पथरिया थाना पुलिस के अनुसार छात्रा गढ़ा कोटा में कक्षा 12वीं में बायो साइंस सब्जेक्ट की पढ़ाई कर रही थी. रिजल्ट आया तो वह फेल हो गई. परिवार के सभी लोग घर के निचले हिस्से में अपने दैनिक कामों में उलझे हुए थे, तभी परीक्षा परिणाम से दुःखी छात्रा घर के पहली मंजिल पर बने कमरे में गई और वहां फंदे से झूल गई.
परिवार के लोग जब तक वहां पहुंचे, छात्रा बेहोश हो चुकी थी. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। परिवार के लोग भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. पथरिया अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर ऐश्वर्या प्रताप सिंह ने बताया कि परिवार के लोग छात्रा को लेकर अस्पताल आए थे, जिसे मृत घोषित किया गया है.
परिजनों ने बताया कि परीक्षा परिणाम खराब आने के कारण उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा और उसके बाद ही शव परिजनों को सौपा जाएगा.