Madhya Pradesh: रील के चक्कर में छात्रा ने खुद की कनपटी में मारी गोली, मौत

Madhya Pradesh: रीवा में गोली लगने से छात्रा की मौत रील बनाने के चक्कर में अवैध हथियार से  गोली चलने की आशंका. मृतक युवती अपनी मां के ननिहाल आई थी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने. सेमरिया थाना क्षेत्र के बुसौल गांव की घटना।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी. पीएम के लिए शव को भेजा गया संजय गांधी अस्पताल रीवा.

Advertisement

सतना जिले के नागौद की रहने वाली रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत बुसौल गांव एक युवती अपने मां के ननिहाल शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी।
युवती के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटी 01 मई को मां के ननिहाल शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी। लेकिन घर में कोई नहीं था सभी लोग सीधी शादी कार्यक्रम में गए हुए थे। मृतक युवती के पिता ने बताया कि युवती के कनपटी में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। संभवतः वह रील बनाने के चक्कर में उससे गोली चली है। युवती के पास अवैध हथियार कहां से आया किसका है यह किसी को जानकारी नहीं है। युवती ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी फाइनल ईयर की छात्रा थी.

घटना घटित होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने युवतिबका मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू की। फिलहाल युवती का शव पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा गया है.

घटना की जानकारी देते हुए एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या प्रतीत होता है। अवैध हथियार मिला है जिसकी जांच की जा रही है कि यह हथियार कहां से मिला है किसने दिया है इन सभी पहलू की जांच की जा रही है। आगे बताया कि गांव में लोग अफवाह फैला रहे हैं कि मृतक युवती रील बना रही थी। जिसकी जांच की जा रही है जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे आगे की कार्यवाही की जाएगी.

01 बाइट उमेश प्रजापति एसडीओपी सिरमौर
02 बाइट रणधीर सिंह बघेल मृतक युवती के पिता

Advertisements