मध्य प्रदेश: बाढ़ प्रभावित गांवों से 300 लोगों का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन, सीएम मोहन यादव ने की सराहना

मध्य प्रदेश में कई शहरों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. सूबे के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बुधवार (30 जुलाई) को राज्य में बाढ़ के हालात का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने बताया कि कई जिलों से बाढ़ पीड़ित हजारों से लोगों को रेस्क्यू किया गया है.

Advertisement

सीएम मोहन यादव ने शिवपुरी जिले में आज भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ, जिला पुलिस बल और प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवों से 300 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू करने की सराहना की. उन्होंने कहा कि शिवपुरी जिले में भारतीय सेना, NDRF, SDERF, जिला पुलिस बल और प्रशासन ने तत्परता, साहस ओर समर्पण का परिचय दिया और बाढ़ पीड़ित 300 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया है.

साहस और कर्तव्य परायणता का परिचय

उन्होंने कहा कि सेना ने बेहद कम समय में आकर साहस और कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुए ऑपरेशन को सफल बनाया है. सीएम यादव ने सभी जवानों और अधिकारियों के समर्पण और निस्वार्थ सेवा भाव की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बारिश से प्रभावित लोगों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा है कि राहत-बचाव कार्य में कोई कमी ना रहे.

सीएम ने किया प्रदेश के रेस्क्यू सेंटर का निरीक्षण

इससे पहले सीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का आज भोपाल स्थित होमगार्ड के बाढ़ आपदा केंद्र के जरिए पूरे प्रदेश के रेस्क्यू सेंटर का निरीक्षण किया था. उन्होंने कहा था कि जहां-जहां बाढ़ आई है, वहां-वहां हमारे जवानों ने बेहतर काम किया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुरैना, दमोह, रायसेन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सागर, विदिशा सहित कई जिलों से करीब 2900 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.

बाढ़ पीड़ितों की मदद करने वाले होंगे सम्मानित

सीएम ने बताया था कि राज्य के दो जिलों में बाढ़ के हालात से निपटने के लिए रक्षा मंत्रालय के हेलीकॉप्टर मांगे गए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग बाढ़ जैसे हालात में लोगों की मदद कर रहे हैं, उन्हें 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए खाने से लेकर कपड़ों तक की व्यवस्था करेगी. सीएम ने सभी नागरिकों से अपील की कि वो तेज बहाव वाले नदी-नालों और पुल-पुलियों से दूर रहें साथ ही बिजली के खुले तारों से सावधान रहें.

Advertisements