Madhya Pradesh: मैहर के बदेरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदनपुर दक्षिण पट्टी की आदिवासी बस्ती डोलनी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, स्थानीय ग्रामीणों का दावा है कि उनके हैंडपंप से अचानक मांस के टुकड़े और बदबूदार पानी निकल रहा है.
इस रहस्यमयी घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है, गांव के उप सरपंच रमेश गुप्ता मौके पर पहुंचे और स्वयं हैंडपंप का पानी पिया, लेकिन उस समय कोई दुर्गंध नहीं आई.
हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि, यह समस्या समय-समय पर होती रहती है, उप सरपंच ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराकर पानी की जांच और समस्या के समाधान की अपील की है.
इस रहस्यमयी घटना को लेकर जब मैहर जिले के अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए जाएंगे. अब सवाल यह है कि, आखिर हैंडपंप से मांस के टुकड़े कैसे निकल रहे हैं? क्या यह कोई प्राकृतिक कारण है या फिर किसी की शरारत? ग्रामीणों को अब जांच रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे इस सस्पेंस से पर्दा उठ सके और समस्या का समाधान हो सके.
मैहर विधायक श्रीकान्त चतुर्वेदी जी ने तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेकर जल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है की, टीम भेज कर इस हैंडपंप में सुधार कार्य किया जाए एवं जो भी दिक्कत आ रही है तत्काल निराकरण किया जाए.