Madhya Pradesh: गड़रा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत, CBI जांच की मांग

Madhya Pradesh: रीवा ज़िले के मऊगंज तहसील अंतर्गत गड़रा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई, शनिवार सुबह तीनों के शव उनके घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटके मिले, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

Advertisement

प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, मौके पर पहुंची रीवा से एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल की बारीकी से जांच की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था, जिससे प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या की संभावना जताई जा रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही प्रदेश की प्रभारी राज्यमंत्री राधा सिंह घटनास्थल पर पहुंचीं, उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने भी शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया और घटना की गंभीरता पर चिंता जताई.

मृतकों के परिजनों ने इस घटना को संदिग्ध बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या हो सकती है। राज्यमंत्री ने इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा करने का आश्वासन दिया है.

गौरतलब है कि हाल ही में मऊगंज में हुई हिंसा और पुलिस कार्रवाई के चलते गांव में पहले से ही तनाव का माहौल था, हालांकि रीवा आईजी गौरव राजपूत और मऊगंज एसपी दिलीप सोनी ने स्पष्ट किया है कि यह घटना मऊगंज हिंसा से संबंधित नहीं है.

फिलहाल पुलिस जांच जारी है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements