Madhya Pradesh: शिक्षक की मर्यादा हुई तार-तार, ऑर्केस्ट्रा डांसरों के साथ लगा दिए ठुमके

Madhya Pradesh: जब देश के भविष्य को गढ़ने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर हो, अगर वही गलत रास्ते पर चले जाएं, तो देश का भविष्य कैसा होगा? हम बात कर रहे हैं सरकारी स्कूल के उन शिक्षकों की, जिन्हें बच्चों को अच्छी शिक्षा और सही मार्गदर्शन देकर एक अच्छा इंसान बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. लेकिन, जब वही शिक्षक खुद रास्ता भटक जाएं, तो भला वे अच्छी शिक्षा कैसे देंगे? यह एक बड़ा सवाल है.

Advertisement1

वीडियो में बजता गाना: “गोरा रंग देख के दीवाना हो गया, रंग देख के दीवाना हो गया
दरअसल,  मउगंज में शिक्षक की मर्यादा को तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी स्कूल का शिक्षक ऑर्केस्ट्रा में डांस कर रही लड़कियों को देखकर न सिर्फ बेकाबू हो जाता है, बल्कि उनके साथ ठुमके लगाते हुए उन पर पैसों की बौछार भी करता है. हद तो तब हो गई जब शिक्षक ने जबरन मंच पर चढ़कर लड़कियों के साथ डांस करने की कोशिश की. इस दौरान जब लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो शिक्षक भड़क उठा और गाली-गलौज पर उतर आया. दावा किया जा रहा है कि ऑर्केस्ट्रा में डांस कर रही लड़कियों के इर्द-गिर्द घूम रहा यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि जिले के ही एक सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक है.

हालांकि लेकिन सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि लड़कियों पर पैसे लुटा रहा और उनके साथ ठुमके लगा रहा शख्स सरकारी स्कूल का मास्टर है और उसे सीएसी पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.

अब शिक्षा विभाग में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. यह वीडियो शिक्षा जगत को शर्मसार भी करता नजर आ रहा है. बहरहाल, अब देखना होगा कि शिक्षक की मर्यादा को तार-तार करने वाले इस शिक्षक के विरुद्ध क्या कार्रवाई होती है.

Advertisements
Advertisement