मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत कोन गांव में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के 16 वर्षीय किशोर गौरीशंकर कोल की करंट लगने से मौत हो गई. घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है.
जानकारी के अनुसार, गौरीशंकर रात में भोजन करने के बाद अपने कमरे में गया. उसने जैसे ही पंखा चालू किया, अचानक करंट उतर आया और वह उसकी चपेट में आ गया. करंट का झटका इतना तेज था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घरवालों ने जब शोर सुना तो दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक गौरीशंकर बेसुध पड़ा हुआ था. परिवारजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी सूचना पुलिस तक भी पहुंच गई.
मामले की जानकारी मिलते ही हनुमना पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना भेजा गया. शनिवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
मृतक गौरीशंकर कोल परिवार का मझला बेटा था. उसके तीन भाई और दो बहनें हैं. दुखद पहलू यह है कि कुछ साल पहले ही उसके माता-पिता का निधन हो चुका था। ऐसे में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ग्रामीणों के अनुसार गौरीशंकर पढ़ाई के साथ ही घर की जिम्मेदारी संभाल रहा था. उसकी असमय मौत से भाई-बहन समेत पूरे गांव के लोग गहरे सदमे में हैं.
घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम पंचायत कोन की सरपंच रेनू साकेत और सरपंच प्रतिनिधि शिवप्रसाद साकेत भी शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.