Madhya Pradesh: कटनी जंक्शन में पिछले दो दिनों से प्रयागराज महाकुंभ जाने वालो भीड़ देखी जा रही थी इसका कारण प्रयागराज जाने वाली काई ट्रेनों के रूट डायवर्ड होने के चलते हो रही थी. लेकिन मंगलवार को कटनी जंक्शन में भीड़ का दबाव भी काम देखने को मिला और कटनी जिले से महाकुंभ जाने वाली स्पेशल ट्रेनों भी भीड़ में कमी देखी गई.
महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में सवार हो प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि, पिछले दो दिनों से कटनी रेलवे स्टेशन में भरी भीड़ देखी जा रही थी और श्रद्धालु ट्रेन में चढ़ नहीं पा रहे थे जिस वजह से श्रद्धालुओं को दो से तीन दिनों तक रेलवे स्टेशनों में भी रुकना पड़ रहा था. कल की बात की जाए तो प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों का रूट डायवर्ड होने के चलते कटनी रेलवे स्टेशनों में भीड़ का दबाव बन गया था. जिसके चलते तीन थाने की पुलिस बल के साथ rpf और grp पुलिस बल को मोर्चा संभालना पड़ा था तब जाकर कुंभ स्पेशल ट्रेनों ने श्रद्धालुओं को बताया गया था. वही मंगलवार को कटनी जक्शन पर मंगलवार को कम भीड़ देखने को मिला. वहीं प्लेटफार्म नंबर 2 में पहुंची कुंभ स्पेशल ट्रेन में आराम से यात्रियों को बैठा ट्रेन को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया.
वहीं यात्रियों ने इस व्यवस्थाओं की तारीफ भी की. मंगलवार को दो ट्रेनों का रूट डायवर्ड भी किया गया था. जिसके बाद भी कटनी स्टेशन में भीड़ का दबाव कम था.