Madhya Pradesh: स्वच्छता का संदेश देने वाला स्वास्थ्य विभाग खुद गंदगी में संचालित…

दमोह: स्वच्छता का संदेश देने वाला स्वास्थ्य विभाग खुद गंदगी में संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र बकलेहटा का भवन गंदगी में हो रहा संचालित रीठी तहसील क्षेत्र के बकलेहटा उप स्वास्थ्य केंद्र के चारो तरफ गंदगी फैली हुई है.

Advertisement

ऐसे में यहां पदस्थ स्वास्थ्य कर्मियों सहित रह वासियों को गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार स्वच्छता को बढ़ावा देने की बात कर रही है लेकिन रीठी तहसील के बकलेहटा में स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्र की हालत इस अभियान की पोल खोल रही है.

यहां पर खुद स्वास्थ्य विभाग का यह केंद्र गंदगी में संचालित हो रहा है जहां कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को भी बीमारियों का खतरा बना हुआ है ये तस्वीरें किसी कूड़ाघर की नहीं, बल्कि बकलेहटा के उप-स्वास्थ्य केंद्र की हैं, जहां मरीजों को इलाज देने वाले स्वास्थ्य कर्मी खुद गंदगी में काम करने को मजबूर हैं दीवारों पर सीलन जगह-जगह गंदगी और कूड़ा कचरा यहां की बदहाली की कहानी खुद बयां कर रहे हैं.

यहां उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के सामने गंदा पानी भरा हुआ है जिससे कई प्रकार जहरीले जीव जंतुओं का खतरा है इतना ही नहीं जिम्मेदार अधिकारी भी इस बदहाली से अनजान बने हुए हैं.

सरकार के स्वच्छता अभियान और जमीनी हकीकत में कितना अंतर है यह तस्वीरें साफ बयां कर रही हैं सवाल यही उठता है कि, जब खुद स्वास्थ्य केंद्र गंदगी में संचालित हो रहे हैं तो आम जनता को स्वच्छता का संदेश कौन देगा यहां के ग्रामीणों ने आज शनिवार है की यहां पर ऐसे ही गंदगी फैली रहती है जिससे रहवाशियो को भी बीमारियो का खतरा बना हुआ है.

Advertisements