मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बारातियों से भरी एक पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए पन्ना के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के ककरहटी चौकी अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां बारातियों से भरी एक पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पन्ना के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घायलों में पुरुष, महिलाएं और मासूम बच्चे भी शामिल हैं.
मौके से फरार हुआ वाहन चालक
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पिकअप चालक दुर्घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि यह पिकअप बाँधिकाला से बारात लेकर तिलहा इंटवा जा रही थी। हादसे ने खुशियों भरे माहौल को मातम में बदल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.
फिलहाल घायलों का उपचार किया जा रहा है वही मामले की जांच पुलिस कर रही है.