Madhya Pradesh: सीधी जिले में संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र स्थित है जहां पर बाघ पर्यटकों को अब आसानी से दिखाई देते हैं जिसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया में तेजी से सुर्खिया बटोर रहा है कहा बुधवार के दिन दोपहर करीब 12 बजे यह वायरल हुआ है. हालांकि यह वीडियो कब का है इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है पर यह वीडियो लोगो के चेहरे पर खुशी आने का कारण बन रहा है.
बाघों की नगरी मध्य प्रदेश के सीधी जिले की संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मेल और फीमेल बाघ आज पर्यटकों को एक साथ दिखाई दे गए इसके बाद इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. छुट्टियां मनाने के लिए टाइगर रिजर्व क्षेत्र से अच्छा उपयुक्त सीधी जिले में और कोई स्थान नहीं है जिसके लिए लगातार यहां दूर-दूर से लोग भी आते हैं और यहां जंगली जानवरों का दीदार करते हैं.
ऐसे में बाघ और बाघिन का एक वीडियो आज वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में यह देखा जा रहा है कि पर्यटकों की गाड़ी दोनों तरफ खड़ी हुई है. पहले बाघिन निकल रही है उसके बाद मदमस्त चाल से चलता हुआ बाघ भी दिखाई दे रहा है. जिसका वीडियो पर्यटकों ने बनाया है.
हलाकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर आज बुधवार के दिन देखा गया है लेकिन यह वीडियो कब का है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है और इस वीडियो में बाघों को देखकर पर्यटकों में काफी खुशी देखी जा रही है.