Madhya Pradesh: मुर्गा ढोने वाली पिकअप में भरकर ले जा रहे थे बारात, अनियंत्रित वाहन मकान में घुसा, चालक व बाराती फरार

Madhya Pradesh: मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के भलुहा गांव में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तड़के करीब 4 बजे एक तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन (क्रमांक MP 17 ZJ 4781), जो आमतौर पर मुर्गा ढोने के लिए उपयोग में लाया जाता है, बारातियों से भरा हुआ अनियंत्रित होकर मोहम्मद शरीफ उर्फ जुम्मन पिता मुंसी बक्श के मकान में घुस गया। गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि वह मकान की दीवार तोड़ते हुए सीधे अंदर जा घुसी और एक खंभे से टकराकर रुक पाई.

इस भयावह टक्कर से मकान को भारी नुकसान पहुंचा है, हालांकि गनीमत रही कि घटना के समय परिवार के सदस्य अंदर थे लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिकअप में सवार बाराती एक नजदीकी गांव की बारात में शामिल होने जा रहे थे.

हादसे के बाद वाहन चालक और उसमें सवार सभी लोग मौके से भाग निकले। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नईगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है.

प्रभावित परिवार के सदस्यों ने प्रशासन से उचित मुआवज़े की मांग की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की अपील की है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीणों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह के वाहनों का गैर-उद्देश्यीय उपयोग और लापरवाही से लोगों की जान खतरे में डाली जा रही है.

पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और अब चालक व अन्य बारातियों की तलाश की जा रही है. मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.

Advertisements
Advertisement