मध्य प्रदेश : सनावद नगर में चोरी की घटनाएं थमन का नाम नहीं ले रही है. रात तो कभी दिन लगातार चोरी घटनाएं बढ़ती जा रही है. नगर के वार्ड क्रमांक 2 में होकर को कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरों ने घर को निशाना बनाया है. चोरी मात्र 9 मिनट में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
आपको बता दें कि जहां एक परिवार एक आयोजन में बाहर गया हुआ था. तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया. अज्ञात सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे हैं. पूरा मामला रामदास टाक नागोरी जानकारी देते हुए बताया कि में होलकर कॉलोनी सनावद निवास करते हैं. सुबह अपने निवास से रिटायरमेंट पेंशन के काम से बढ़ बडवहा गया था. दोपहर 2 बजे वापस सनावद आकर देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला था.
अंदर कमरे की लाइट चालू थी गोदरेज का ताला टूटा नजर आया. गोदरेज में रखें लगभग 8 से 9 लाख के सोना चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर बाइक से आते नजर आ रहे हैं.