डिंडोरी: जिले के विक्रमपुर चौकी अंतर्गत ग्राम आनाखेड़ा में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है, पुलिस को दिए कथन में मृतक राम सिंह मार्को पिता लखन सिंह मार्को उम्र 35 साल की पत्नी यशोदा बाई मार्को ने बताया कि मेरे काका ससुर के दामाद अशोक कुलस्ते निवासी ग्राम आनाखेड़ा से कुछ दिनों पहले से खेती की जमीन के हिस्सा बंटवारा की बात को लेकर मेरे पति एवं सास द्रोपती बाई से विवाद चल रहा था. 14 मार्च को सभी लोग घर पर ही थे, दोपहर करीबन 3 बजे अशोक कुलस्ते हमारे घर आया एवं मेरे पति राम सिंह को गाली गलौज करते हुए कहा कि मेरे हिस्से की जमीन मेरे नाम कर दो नहीं तो आज जान से खत्म कर दूंगा। अशोक कुलस्ते ने मेरे पति राम सिंह का गला दबाते हुए जमीन में गिरा दिया एवं छाती में बैठकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा.
उस दौरान मैं एवं मेरी सास द्रुपती बाई ने बीच बचाव किया, इसके बाद अशोक कुलस्ते घर के बाहर रोड तरफ चला गया। तब मेरे पति राम सिंह भी रोड तरफ गए तो अशोक ने मेरे पति को जोर से धक्का दिया जिससे वह रोड पर गिरकर घायल हो गए। मैं एवं मेरी सास दौड़ कर गए तो अशोक कुलस्ते भाग गया। मैं एवं मेरी सास ने राम सिंह को रोड से उठाकर घर ले आए। मेरे पति ने बताया कि गले एवं छाती में बहुत दर्द हो रहा है, तो हमने घर में रखी दर्द की गोली खिला दी थी। दूसरे दिन 15 मार्च को सुबह मेरे पति राम सिंह सोकर उठे तो उन्हें खून की उल्टियां हुई.
उन्होंने बताया की, छाती एवं गले में दर्द हो रहा है। सुबह करीबन 11 बजे राम सिंह की तबीयत ज्यादा खराब हो गई एवं वह बेहोश हो गए, तब 108 एंबुलेंस गाड़ी को फोन कर बुलाए और बेहोशी की हालत में मेरे पति राम सिंह को दोपहर करीबन 3.20 बजे जिला चिकित्सालय डिंडोरी लाकर भर्ती किया। डॉक्टर ने उन्हें चेक कर मृत घोषित कर दिया। मेरे पति राम सिंह मार्को की मृत्यु अशोक कुलस्ते द्वारा मारपीट करने से अंदरूनी चोट लगने पर घायल होने की स्थिति में इलाज हेतु जिला चिकित्सालय डिंडोरी लाते समय रास्ते में हुई है.