Madhya Pradesh: सीधी जिले के कुसमी उपखंड के शंकरपुर भदौरा रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। यह आंदोलन तब तक जारी रहने की संभावना थी, जब तक रेलवे प्रशासन द्वारा उनकी प्रमुख मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता. लेकिन प्रशासन की तत्परता ने आंदोलन को टाल दिया है.
कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम कुसमी प्रिया पाठक ने रेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और आंदोलनकारियों के प्रमुख नेताओं को भी बुलाया। इस बैठक में एसडीएम ने आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगों को सुना और उनका समाधान निकालने के प्रयास किए.
मुख्य मांगों में भदौरा रेलवे गेट के पास ओवर ब्रिज का निर्माण शामिल था, जिसे रेलवे विभाग ने मान लिया और इस संबंध में पत्र भी जारी कर दिया। इसके अलावा, इंटरसिटी एक्सप्रेस के रुकने के संबंध में रेलवे अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर एक सप्ताह का समय मांगा, ताकि इस पर निर्णय लिया जा सके.
वहीं, 32 लोगों के खिलाफ जीआरपीएफ द्वारा की गई एफआईआर पर भी विचार करने का आश्वासन दिया गया और इसे वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एसडीएम प्रिया पाठक ने रेलवे अधिकारियों और आंदोलनकारियों को उनकी समस्याओं का समाधान मिलने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद आंदोलनकारियों ने 25 फरवरी से प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन को निरस्त कर दिया.
बैठक में एसडीएम कुसमी, एसडीओपी कुसमी, तहसीलदार, जनपद अध्यक्ष, थाना प्रभारी, रेलवे विभाग के अधिकारी और अन्य आंदोलनकारी नेता शामिल थे। इस बैठक ने प्रशासन और. आंदोलनकारियों के बीच सामंजस्य स्थापित किया और आंदोलन को स्थगित करने में सफलता प्राप्त की.