Advertisement
मध्य प्रदेश: दमोह जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही है. कड़ाके की ठंड में रात के अंधेरे में चोर सूने घरो पर धावा बोल रहे हैं तो दिन के उजाले में भी चोरों को कोई डर नही हैं. आज अलसुबह साढ़े छह बजे दमोह शहर के बगिया मुहल्ले में एक चोर के हौसले सीसीटीवी में कैद हो गए. जब महज 39 सेकेंड में एक गली में चोर आया दिलेरी के साथ निकला घर के बाहर साइकिल खड़ी थी उसे उठाया बैठा और चलता बना.
दरअसल सुबह हो जाने के बाद साइकिल मालिक ने अपने घर के सामने साइकिल खड़ी की थी, कुछ ही समय बाद जब उनसे देखा कि साइकिल गायब है तो उसने पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी को खंगाला और इस कैमरे में सब कैद था. अब पीड़ित ने इस फुटेज के साथ कोतवाली थाने में अपनी साइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.
Advertisements