Madhya Pradesh: मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी में गुरुवार रात एक ही परिवार के तीन सदस्य कोदई का चावल खाने के बाद अचानक बीमार हो गए. उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शुक्रवार शाम चार बजे हालत गंभीर होने पर रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर इंदुलकर की निगरानी में उनका इलाज जारी है.
बीमार हुए लोगों की पहचान पंचवटी जोगी, भैया लाल जोगी और बद्री जोगी के रूप में हुई है। सभी एक ही परिवार से हैं। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात उनके घर में कोदई (जंगली चावल) का भोजन तैयार किया गया था, जिसे खाने के बाद सभी को दस्त की शिकायत होने लगी. पहले तो परिवार ने इसे सामान्य समस्या समझा, लेकिन शुक्रवार सुबह से उनकी हालत और बिगड़ने लगी.
स्वास्थ्य में गिरावट देखते हुए परिजनों ने तत्काल उन्हें शाहपुर अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को भांपते हुए उन्हें रीवा रेफर कर दिया.
डॉक्टरों का कहना है कि, भोजन में किसी जहरीले पदार्थ की मिलावट या कोदई के चावल की विषाक्तता के कारण यह घटना हुई हो सकती है। फिलहाल तीनों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है, लोग सहमे हुए हैं और स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्कता बरतते हुए आसपास के इलाकों में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.