Madhya Pradesh: मैहर में महाकुंभ यात्रियों की तीन गाड़ियों में टक्कर, 5 यात्री घायल

 

Advertisement

सतना: मध्य प्रदेश के मैहर में रविवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. महाकुंभ प्रयागराज जा रहे यात्रियों से भरी तीन गाड़ियों की चेन टक्कर में 5 लोग घायल हो गए. दोपहर 1:35 बजे खेरवासानी टोल प्लाजा के पास NH-30 पर यह हादसा हुआ.

घटना तब हुई जब आगे चल रही तूफान गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इसके कारण पीछे से आ रही एसयूवी कार (MH 24 BR 2357) उससे टकरा गई. इसके बाद एसयूवी के पीछे से आ रही गुजरात नंबर की बस (GJ 14 W 0399) ने भी टक्कर मार दी.

हादसे में नागपुर, महाराष्ट्र के पांच यात्री घायल हुए। घायलों में विनोद (31), चंद्रकांत (29), श्रीकांत (44), अनुपमा (52) और रवि (31) शामिल हैं, सभी घायलों को तत्काल टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया. पुलिस और प्रशासन की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया और यातायात को सुचारू किया. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Advertisements