Madhya Pradesh: पन्ना जिले में तेज बारिश के बीच रोमांचक और हैरान कर देने वाला नज़ारा सामने आया, जब एक बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र से बाहर निकलकर मुख्य सड़क पर आ गया. यह दृश्य पन्ना-हिनौता मार्ग पर स्थित केमासन के पास देखा गया, जहां राहगीरों ने बाघ को सड़क किनारे बनी पत्थर की दीवार पर टहलते हुए देखा. कुछ देर बाद वही बाघ सड़क पार करता भी नजर आया, जिसे लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया.
घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ बारिश के बीच शांत चाल में चलता हुआ दीवार पर चढ़ता है और कुछ पल बाद सड़क पार कर जंगल की ओर चला जाता है. स्थानीय लोग इस दृश्य को देखकर रोमांचित भी हुए और डरे भी, लेकिन सौभाग्य से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.
पन्ना टाइगर रिजर्व इस समय मानसून सीजन के चलते पर्यटकों के लिए बंद है, क्योंकि कोर ज़ोन में सफारी पर रोक रहती है. इसके बावजूद बाघों की सक्रियता और मूवमेंट लोगों को दिखाई दे रही है. वन विभाग का कहना है कि मानसून के दौरान बाघों का अपने पारंपरिक इलाकों से बाहर निकलना सामान्य प्रक्रिया है। जंगल की सीमा में पानी भरने और शिकार की खोज में अक्सर बाघ बाहर निकलते हैं.
वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे इस प्रकार की घटनाओं के दौरान सतर्क रहें और वन्यजीवों को लेकर किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या पीछा न करें। उन्होंने कहा कि बाघों के कैमरा ट्रैप और रेडियो कॉलर से निगरानी की जा रही है ताकि उनकी मूवमेंट पर नजर रखी जा सके.
पन्ना टाइगर रिजर्व पहले भी ऐसे कई रोमांचक क्षणों का गवाह बन चुका है। पन्ना-अमानगंज मार्ग और एनएच 39 पर मड़ला के पास भी अक्सर बाघों की मौजूदगी देखी जाती रही है. यह नज़ारे यह दर्शाते हैं कि पन्ना का जंगल आज भी जीवंत और बाघों के लिए उपयुक्त प्राकृतिक आवास बना हुआ है.
यह घटना वन्यजीव प्रेमियों और पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण संकेत है कि हमें इन जीवों के प्राकृतिक आवास की सुरक्षा और सहअस्तित्व की भावना को प्राथमिकता देनी चाहिए.