Madhya Pradesh: उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर रेंज में बाघिन की आमद से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है, शिकार की तलाश में बाघिन गांवों की ओर रुख कर रही है, जिससे लोगों की रातों की नींद उड़ गई है। वन विभाग ने गश्ती दल को सक्रिय कर दिया है, लेकिन बाघिन के बढ़ते मूवमेंट से लोग भयभीत हैं.
हाल ही में भरहुत गांव में एक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। गांव के शिवम बड़गैया रात के समय अपने पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते के साथ घर के पास टहल रहे थे। तभी अचानक झाड़ियों से बाघ निकला, शिवम कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उनका कुत्ता खतरे को भांप गया और तेज भौंकने लगा. बाघ पहले एक पल के लिए रुका, लेकिन फिर युवक को छोड़कर कुत्ते पर झपट पड़ा. उसने कुत्ते को जबड़े में दबोच लिया और घसीटते हुए गांव के बाहर ले गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शिवम ने हिम्मत दिखाते हुए अपने श्वान को बचाने की पूरी कोशिश की, किसी तरह बाघ ने कुत्ते को छोड़ा, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था. जिला मुख्यालय ले जाकर उसका इलाज कराया गया, मगर ज्यादा खून बह जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, और ग्रामीण वन विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.