Madhya Pradesh: सीमा पार दुश्मनों को जवाब देने वाली सेना के सम्मान में मऊगंज में निकली तिरंगा यात्रा…

Madhya Pradesh: देश की सेना ने हाल ही में अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय देते हुए एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि, भारत अब केवल सहने वाला राष्ट्र नहीं, बल्कि अपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने की क्षमता रखता है. सीमाओं पर हुए ड्रोन हमलों के बाद सेना द्वारा की गई लक्षित कार्रवाई ने आतंकवाद को समर्थन देने वाले शिविरों को ध्वस्त कर भारत की सुरक्षा और संप्रभुता का डंका एक बार फिर बजाया है.

सेना के इस अद्वितीय साहस और वीरता के सम्मान में शनिवार को मऊगंज में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का नेतृत्व मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने किया। नगर के मुख्य मार्गों से गुजरी यह यात्रा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रही। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक, बड़ी संख्या में लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” जैसे नारों के साथ देश की सेना को सलाम किया.

विधायक प्रदीप पटेल ने यात्रा के दौरान कहा, “हमारी सेना ने जिस प्रकार दुश्मन की धरती में घुसकर आतंकवाद के अड्डों को तबाह किया है, वह केवल सैन्य कार्रवाई नहीं बल्कि भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति और संप्रभुता की रक्षा का प्रतीक है. मऊगंज की जनता इस गौरवपूर्ण क्षण में पूरी तरह सेना के साथ है.”

यात्रा के समापन पर सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस आयोजन ने मऊगंज के लोगों में देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया तथा यह संदेश दिया कि जब बात देश की सुरक्षा की हो, तो पूरा देश एकजुट होकर अपनी सेना के पीछे खड़ा होता है.

Advertisements
Advertisement