Madhya Pradesh: भाई गिरी दिखाने युवक ने तमंचा लहराने की डाल दी सोशल मीडिया पर वीडयो, पुलिस ने लिया एक्शन 

Madhya Pradesh: रीवा में भाई गिरी दिखाने सवार हुए भूत युवक ने तमंचा लहराने की वीडियो कर दी पोस्ट, रीवा जिले में अपराधी प्रवित्ति के लोग बैखोफ होकर अपराध कर रहे या तो भाईगिरी दिखाने के लिए शोसल मीडिया में वीडियो बनाकर वायरल करते नजर आ रहे है इन दिनों रीवा जिले के युवाओं को सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने का जुनून सवार है.

अपना जलवा-दबदबा दिखाने के लिए शोसल मीडिया का सहारा लेते रहते है, ऐसा ही एक मामला एक बार फिर गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहा यह वीडियो अब पुलिस तक पहुँच गया है.

बताया गया है कि, गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र  निवासी अंश तिवारी नामक युवक का देसी पिस्तौल लहराते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो के बाद पुलिस युवक की तलाश कर रही है। आपको बता दें कि आज के युवा सोशल मीडिया पर अपनी गुंडई दिखाने के लिए अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं.

कहा से आ रहे अवैध हथियार

आखिर रीवा कौन है इन अवैध हथियारों का सौदागर कहा से आ रहे हथियार पुलिस इन सौदागरों पर अब तक अंकुश लगाने में नाकाम ही साबित हुई रीवा एसपी ने आज तक कई खुलासे तो किये मगर ये खुलासा नही किया कि, अवैध हथियार आखिर इनके पास आते कहा से है.

Advertisements
Advertisement