IRCTC के साथ मध्यप्रदेश की सैर, 6 दिन का हवाई टूर, 3 स्टार होटल में रहने की सुविधा

IRCTC ‘ग्लिम्पसेस ऑफ मध्यप्रदेश’ नाम का एक नया हवाई टूर पैकेज लेकर आया है. 5 रात और 6 दिन का ये पैकेज लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है. इसमें उज्जैन,ओम्कारेश्वर, मांडू और महेश्वर का जाने का मौका मिलेगा .यह टूर पैकेज 22 जुलाई से 7 जुलाई के लिए है.

क्या है इसकी खासियत?
इस पैकेज में लोगों को लखनऊ से इंदौर जाने और इंदौर से लखनऊ आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. साथ ही खाना और रहने की व्यवस्था की गई है. लोगों को ठहरने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा दी जाएगी. यात्रा के दौरान उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर, चिंतामन गणेश मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, मंगलनाथ मंदिर का दर्शन करने का मौका मिलेगा. ओम्कारेश्वर मंदिर के दर्शन, मांडू में जहाज महल, इको पॉइंट और हिंडोला महल के दर्शन करने का यात्रियों को मौका मिलेगा.

कितना होगा किराया?
इस पैकेज के लिए एक आदमी को 47200 रुपये किराया देना होगा. वहीं अगर दो लोगों का पैकेज आप लेते हैं तो प्रति व्यक्ति मूल्य 36,500 पड़ेगा. अगर आप तीन लोगों का पैकेज लेते हैं तो प्रति व्यक्ति कीमत 35200 पड़ेगा. वहीं अगर फैमिली पैकेज लेते हैं तो पैरेंट्स के साथ ठहरने पर बच्चे का पैकेज बेड के साथ 32500 रुपये होगा.

कैसे करें बुकिंग
IRCTC उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की होगी. उन्होंने बताया कि यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी ऑफिस और आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन भी कराई जा सकती है. वहीं लोग ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
लखनऊ- 8287930912/8287930911/8287930902/9236391909

Advertisements
Advertisement