Madhya Pradesh: सीधी जिले में अवैध रेत का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर वाहन को जप्त किया गया है यह पूरा मामला आज शुक्रवार के दिन निकाल कर सामने आया है जहां पुलिस ने कार्यवाही की है.
Advertisement
थाना प्रभारी कमर्जी उनि पवन सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चिलरी घाट सोन नदी तट पर लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर में अवैध रूप से रेत लोड की जा रही है, थाना प्रभारी कमर्जी ने सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु पुलिस टीम गठन कर रवाना किया जो मुखबिर के बताये स्थान चिलरी घाट पहुंची तो पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक ने लोड रेत को खाली कर भागने का प्रयास किया.
पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर ट्रैक्टर को रोका गया किंतु ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया.
Advertisements