Madhya Pradesh: रीठी रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत

Madhya Pradesh: कटनी-बीना रेलखंड के रीठी रेलवे स्टेशन से इस समय एक दर्दनाक खबर सामने आई है. सोमवार सुबह करीब 7 बजे रीठी स्टेशन की अप मेन लाइन पर खंभा नंबर 1205/9 के पास एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह हादसा था या आत्महत्या की आशंका भी जताई जा रही है. रेलवे प्रशासन द्वारा भी इस घटना की जानकारी संबंधित विभागों को दे दी गई है.

हम आपसे अपील करते हैं कि, रेलवे ट्रैक के पास सतर्कता बरतें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें.”

घटना के बारे मे बताया जा रहा है की जब घटना की सूचना रेल कर्मियों को मिली तो ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर में पूरी घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं आगे की जांच की जा रही है.

Advertisements