Madhya Pradesh: बीच जंगल में दर्दनाक हादसा: बाइक की टक्कर से चीतल की मौत, वाहन में लगी आग

 

Advertisement

उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे कोलुहाबाह इलाके में एक दर्दनाक घटना घटी. उमरिया से बांधवगढ़ मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने एक मादा चीतल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार तीन युवक भी इस हादसे में घायल हो गए.

हादसा करीब शाम सात बजे हुआ, जब बाइक सवार जंगल के रास्ते से गुजर रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि चीतल कुछ ही सेकंड में दम तोड़ बैठी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद घबराए युवकों ने अपनी बाइक वहीं छोड़ दी और फरार हो गए। कुछ ही देर में बाइक में आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगी.

घटना की सूचना मिलते ही खितौली रेंजर स्वातिक जैन के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक वाहन सवार वहां से भाग चुके थे। टीम ने मृत चीतल को पास के कैंप में पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम में उसके सिर पर गंभीर चोटें पाई गईं, जिससे उसकी मृत्यु हुई थी.

इस घटना ने टाइगर रिजर्व की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है। पीओआर दर्ज कर आरोपियों की पहचान की जा रही है.

चीतल की मौत और वाहन में आग लगने की घटना कोलेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है, लोगों का कहना है कि जंगल के रास्तों पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। वन विभाग का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements