Madhya Pradesh: 108 एम्बुलेंस से कुचले गए युवक की दर्दनाक मौत, दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार, पुलिस ने शुरू की जांच

Madhya Pradesh: बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक दिलीप विश्वकर्मा की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब एक 108 एम्बुलेंस (क्रमांक CG 04 NS 4562) ने मऊगंज की ओर जाते समय फूलकरण सिंह चौराहा के पास एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. मृतक दिलीप विश्वकर्मा पिता रामाश्रय विश्वकर्मा निवासी फूल बजरंग, लालगंज-नईगढ़ी में अपने रिश्तेदारों से मिलकर घर लौट रहा था। उसकी मोटरसाइकिल का नंबर MP17 JH 7680 है.

Advertisement

रात करीब 1 बजे हुए इस हादसे में एम्बुलेंस ने दिलीप की बाइक को टक्कर मारी और चालक घायल को तड़पता छोड़ मौके से वाहन लेकर फरार हो गया. घायल युवक काफी देर तक सड़क किनारे पड़ा रहा. स्थानीय लोगों ने जब उसे देखा तो तत्काल 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सिविल अस्पताल मऊगंज पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एम्बुलेंस का चालक लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चला रहा था और हादसे के बाद बिना रुके भाग गया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव का पोस्टमार्टम कराया और मृतक के परिजनों को सूचना दी. फिलहाल इस मामले में BNS की धारा 106 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फरार एम्बुलेंस चालक की तलाश जारी है.

Advertisements