Madhya Pradesh: सीधी जिले के ग्राम सरसा में 25 वर्षीय अरविंद तिवारी की संदिग्ध हालात में मौत से गांव में सनसनी फैल गई, वह कल शाम घर से निकला था और अगली सुबह उसकी लाश लड़की के घर के पास एक पेड़ से लटकी मिली.
मृतक की बहन साक्षी तिवारी के अनुसार, अरविंद अपने बैग में कपड़े लेकर लड़की के साथ भागने की फिराक में था. मृतक बाहर मजदूरी करता था और जेसीबी चलाने का काम करता था, करीब 15 दिन पहले वह घर लौटा था और लड़की के संपर्क में आया था.
घटनास्थल पर अरविंद शर्ट, पैंट, जूते और मोजे पहने हुए था, उसकी पीठ पर बैग भी बंधा हुआ था। घटना की जानकारी मिलने के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बहरी भेज दिया.
प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। युवक के परिजन इसे संदेहास्पद मान रहे हैं और मामले की गहराई से जांच की मांग कर रहे हैं.
क्या अरविंद ने खुद मौत को गले लगाया या फिर यह कोई साजिश थी? पुलिस की जांच से ही सच्चाई सामने आएगी.