Madhya Pradesh: मऊगंज के देवतालाब के पास रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब महाराष्ट्र के महाबलेश्वर के श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ में गंगा स्नान कर लौट रहे थे.
सुबह करीब 9 बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर जा पहुंची और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर राकेश परदेसी और अंजना चौरसिया की मौत हो गई, जबकि सरिता परदेसी ने इलाज के दौरान रीवा के संजय गांधी अस्पताल में दम तोड़ दिया.
हादसे में श्लोक परदेसी और गीता परदेसी समेत एक अन्य युवक घायल हो गए हैं. डॉक्टरों ने दो घायलों की हालत गंभीर बताई है और उनका इलाज जारी है.
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.
यह हादसा क्षेत्र में सनसनी फैला गया है. श्रद्धालुओं की मौत से उनके परिवारों में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.