Madhya Pradesh: शादी का मंडप सजने से पहले ही दूल्हे की पोल खुल गई और उसके सपनों का महल सलाखों के पीछे ढह गया. मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सामाजिक रिश्तों की नींव, विश्वास और कानून की ताकत तीनों को एक साथ सामने ला खड़ा किया है.
रघुनाथगढ़ निवासी 25 वर्षीय देवेंद्र कुमार साकेत को पुलिस ने शादी से ठीक पहले गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने एक नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर महीनों तक शारीरिक शोषण किया और जब पीड़िता ने सच का सामना कर शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने उसके घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घटना की रिपोर्ट 18 मई को पीड़िता ने हनुमना थाने में दर्ज कराई। मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप सोनी तक पहुंचा, उन्होंने तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. थाना प्रभारी अनिल काकडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया.
आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 376(2)(एन), 450, 506 और पॉक्सो एक्ट की धाराएं 5/6 के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पुलिस ने इसे महिलाओं के खिलाफ अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का उदाहरण बताया.
पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने कहा, “ऐसे मामलों में कोई भी सामाजिक दबाव या रस्में कार्रवाई में बाधा नहीं बन सकतीं। पीड़िता को न्याय दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.”