मध्य प्रदेश: दमोह जिले के पथरिया में कल सामने आए सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी है जब गेंगरेप के दो आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए है, दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने वीडियो बयान जारी करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि मामले से जुड़े दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, दरअसल कल पथरिया के मॉडल स्कूल की एक छात्रा द्वारा सुसाइड किया गया था.
इस मामले में मृतिका के परिजनों ने बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की थी कि, तीन दिन पहले छात्रा को स्कूल से उठाकर दो लड़के पहाड़ी पर ले गए थे और उसके साथ वहां गेंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था, लड़की उससे आहत थी और उसने सुसाइड कर लिया, दिल दहला देने वाले इस मामले के बाद पुलिस की नींद भी उड़ी हुई थी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, एसपी के अनुसार पकड़े गए दोनो आरोपी भी नाबालिग है.
इस मामले में इन दो के अलावा दो और आरोपियो की बात कही जा रही थी जिसे लेकर जांच चल रही है वहीं छात्रा के वीडियो बनाये जाने की बात भी सामने आई थी जिस पर एसपी का कहना है कि अभी तक वीडियो को लेकर कोई तथ्य सामने नही आये हैं, वहीं गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपियो के मोबाइल सायबर लेब भेजे गए हैं, वहीँ पुलिस की इस कार्यवाहि के बाद मृतंक छात्रा के परिजन भी आज पथरिया पुलिस थाने पहुँचे और उन्होने पुलिस कार्यवाही पर संतोष जाहिर किया है.
मामले को लेकर सूबे में सियासत भी गरमाई
इस मामले को लेकर सूबे में सियासत भी गरमाई हुई है. कल ही कांग्रेस ने इस घटना को लेकर सरकार को घेरा था कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए महिला सुरक्षा को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया था. कांग्रेस के इन आरोपो पर सरकार की तरफ से प्रदेश के पंचायत मंत्री ने सफाई दी है, दमोह पहुंचे पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद हैं सूबे में कानून व्यवस्था ठीक है और सरकार इस पर नजर बनाए हुए है.