Madhya Pradesh: निगरी के जगत चौराहा पर दो बाइकों की भिड़ंत, महिला गंभीर रूप से घायल

 

सीधी: गुरुवार दोपहर 2:00 बजे निगरी के जगत चौराहा पर दो बाइकों के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, घायल महिला की पहचान उर्मिला जायसवाल के रूप में हुई है, जिनके दोनों पैर टूट गए हैं, हादसे के समय उनके साथ उनका बेटा रविंद्र जायसवाल भी मौजूद था, जिसे मामूली चोटें आईं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चौराहे पर दोनों बाइकें अचानक आमने-सामने आ गईं, जिससे यह टक्कर हुई. हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से अपनी बाइक लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल उर्मिला जायसवाल और उनके बेटे को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी.

अस्पताल चौकी में मामले की जानकारी दर्ज कर ली गई है और संबंधित थाने को आगे की जांच के लिए सूचित कर दिया गया है। पुलिस अब फरार बाइक सवार की तलाश में जुट गई है. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जगत चौराहा पर यातायात व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं, उनका कहना है कि, वहां पर न तो कोई ट्रैफिक सिग्नल है और न ही कोई पुलिसकर्मी तैनात रहता है, जिससे अक्सर वहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

फिलहाल उर्मिला जायसवाल का इलाज अस्पताल में चल रहा है और डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। पुलिस ने कहा है कि, सीसीटीवी फुटेज की जांच कर जल्द ही फरार आरोपी बाइक सवार को पकड़ लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement