Madhya Pradesh: दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर सिंग्रामपुर के सोनकर मोहल्ला के पास रविवार शाम करीब 4:00 बजे दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
एक बाइक पर दो लोग सवार थे, दूसरी बाइक पर एक व्यक्ति था। सभी घायलों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को निजी वाहन से जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दो घायल मझौली के निवासी
दोनों टू-व्हीलर चालक मझौली के रहने वाले हैं तीसरे घायल के बारे में कोई जानकारी नहीं है पुलिस वाहनों के रजिस्टर्ड नंबर से परिजनों का पता करने का प्रयास कर रही है, ताकि उन तक घटना की जानकारी भेजी जा सके.
बता दे यह घटना दमोह जिले के
सिंग्रामपुर की है जहा दो बाइक आपस में भिड़ गई जिसमे तीन लोग घायल हो गए है जिन्हे उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है सभी को सिर में चोटें आई हैं.
बताया गया है की दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर सिंग्रामपुर के सोनकर मोहल्ला के पास रविवार शाम करीब 4:00 बजे दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.