Madhya Pradesh: दमोह की गोशाला में दो गाय की मौत, कई बीमार, मृत मवेशियों को नोच रहे थे कुत्ते…

Madhya Pradesh: दमोह जिले के हरई सिंगौरगढ़ गांव की गोशाला में मवेशियों की स्थिति चिंताजनक मिली है, दो मवेशियों की मौत हो गई, आधा दर्जन से अधिक मवेशी मरणासन्न हालत में मिले. गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों को वहां की स्थिति देखकर हैरानी हुई। गोशाला में पानी की टंकी खाली थी, मवेशियों को खाने के लिए 6 महीने पुराने गन्ने के डंठल दिए गए थे. मृत मवेशियों के शवों को कुत्ते नोच रहे थे.

तेंदूखेड़ा एसडीएम सौरभ गंधर्व, जनपद सीईओ मनीष बागरी और तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने मौके का दौरा किया. एसडीएम ने समूह संचालक को फटकार लगाई. उन्होंने मृत मवेशियों का पोस्टमॉर्टम कराने और स्वसहायता समूह का करार रद्द करने की बात कही.

जनपद सीईओ मनीष बागरी ने बताया कि, गोशाला को पर्याप्त बजट मिलता है. पशु चिकित्सक की भी लापरवाही सामने आई है, प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं, गोशाला में केवल एक दिव्यांग व्यक्ति की मौजूदगी पाई गई.

Advertisements
Advertisement