Madhya Pradesh: जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट, कोतवाली पुलिस ने मामला किया दर्ज

डिंडोरी: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मडियारास में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है, दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है, एक पक्ष की भागवती बाई पति भागवत राठौर उम्र 38 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, हमारे घर के बगल में मेरे देवर बलराम राठौर रहता है, जिससे हमारा जगह जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. देवर हम लोगो से आये दिन विवाद करता रहता है, करीब 15 दिन पहले भी देवर बलराम ने झगडा विवाद कर मेरे साथ मारपीट की थी। घर वालो के समझाने पर मैं रिपोर्ट नही की थी.

Advertisement

बुधवार को सुबह करीब 8 बजे मेरे घर में काम चल रहा था, मै पानी ढो रही थी, बलराम राठौर ने घर के पास रास्ते में जरवा को रूध दिया था, मैं एवं मेरे पति देवर बलराम को बोले कि, तुमने रास्ते में जरवा को क्यों रूंध दिये हो. इसी बात पर से बलराम राठौर आकर मेरे पति का कालर पक़ड लिया और गाली गलौच करने लगा, लगा कि, मैं मेरे पति के साथ झूमा झपटी करने लगा. तब घर पर काम करने वाले ओम सिंह, रवि गोंड, गुड्डा कोल, केशू गौतम ने बीच बचाव किया. देवर बलराम ने जान से मारने की धमकी भी दी.

दूसरे पक्ष ने भी की रिपोर्ट, इसी प्रकार दूसरे पक्ष के बलराम राठौर पिता बैसाखू राठौर उम्र 35 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि, मेरे घर के बगल से मेरा बडा भाई भगवत राठौर रहता है, जिससे मेरा जमीन संबंधी पुराना विवाद चल रहा है, बाइट दिन की सुबह मैं गाय ढील कर जा रहा था। सुबह करीब 8 बजे भगवत राठौर व उसकी पत्नी भागवती मुझे बोले की हमारे रास्ते से क्यो गाय ढील रहे हो, मै बोला की यह मेरा भी रस्ता है, इसी बात पर भाई भगवत व भाभी भागवती दोनो मुझे गाली गलौच करने लगा, मना करने पर भाई भगवत आकर मेरे साथ मारपीट करने लगा, मुझे मारपीट कर जमीन में गिरा दिया. मेरी पत्नी लीला व मेरे बेटे टीकाराम ने आकर बीच बचाव किये. दोनो मुझे जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये. मारपीट से मुझे दाहिने पैर के घुटने, पीठ व कमर एवं नाक में चोट आई है.

Advertisements