Madhya Pradesh: जमीन विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 9 घायलः महिलाओं ने कट्टा छीनकर पुलिस को सौंपा

मध्य प्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. शनिवार की दोपहर ग्राम लालपुर में केवट और सिंगरहा परिवार के बीच जमीनी हिस्से को लेकर विवाद हुआ. विवाद के समय एक पक्ष खेत में धान रोपाई कर रहा था.

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर बंदूक, कट्टा, लाठी, राड और गुप्ती जैसे घातक हथियारों से हमला कर दिया। इसमें 9 लोग घायल हो गए.

घायलों को पहले अमरपाटन सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल नीरज सिंगरहा, माधो सिंगरहा, कृष्ण कुमार, सूरजवती और शीला को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

वहीं केवट परिवार से अशोक केवट (42), ओम प्रकाश (30), अजीत (24), किसन (23), माया (40), माइकी (45), गोल्ली (40), रिया (19) और देवकी केवट (18) घायल हुए हैं. सिंगरहा पक्ष से नीरज सिंगरहा (45), अमर (38), माधो (30), कृष्ण कुमार (35), लाला किशन (20), सूरजवती (50), शीला (29) और कलावती (29) घायल हुए हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही हैं.

हिंसा के दौरान महिलाओं ने दो अवैध कट्टे आरोपियों से छीन लिए, उन्हें पुलिस को सौंप दिया. घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग अमरपाटन थाने पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements