Madhya Pradesh: सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पांड में दो सगी बहनों के तालाब में डूबने से मौत हो गई, जिससे परिवार सहित गांव में मातम छा गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांड निवासी रामसखा साहू की दोनों बच्चियां राशी पिता रामसखा साहू 11 वर्ष व रीना पिता रामसखा साहू 9 वर्ष घर से सुबह महुआ बीनने गई हुईं थी.
दोपहर लगभग 11 बजे दोनों बच्चियां गांव में बने तालाब में बाहर महुआ की टोकरी रखकर नहाने घुस गयीं जहां ज्यादा गहरा पानी होने के कारण दोनों बहनो की डूबने से मौत हो गई।तालाब के बाहर महुआ से भरी टोकरी घण्टों बाद भी देखे जाने पर लालब में बने मन्दिर में रह रहे पण्डा द्वारा जानकारी परिजनों को दी गई तब परिजनों द्वारा कुछ घंटे बाद बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया गया व उन्हें लगभग 2 बजे तालाब से बाहर निकाला गया व परिजनों द्वारा मझौली पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना उपरांत पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर मर्ग कायम करते हुए विवेचना में लिया गया है। व शव पोष्ट मार्डम के लिए मरचुरी भेज दिया गया.