मध्य प्रदेश के उज्जैन में कुछ दिन पहले पुलिस ने पिंकी गुप्ता नाम की महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया था. आरोप था कि उसने साथियों के साथ मिलकर नामी ज्योतिषाचार्य को हनीट्रैप में फंसाया और 4 करोड़ से भी ज्यादा रुपये ऐंठ लिए. फिलहाल आरोपी महिला जेल में बंद है. लेकिन जिस तरह से उसने अपने इस शातिराना प्लान को अंजाम दिया, वो वाकई हैरान कर देने वाला है. तो चलिए जानते हैं कि कैसे ज्योतिषाचार्य के घर पर काम करने वाली नौकरानी ही उनके गले का फांस बनती चली गई…
अलखधाम नगर में ज्योतिषाचार्य रहते हैं. उनका इलाके में बहुत नाम है. ज्योतिषाचार्य के यहां पिंकी गुप्ता नाम की महिला मेड के तौर पर काम करती थी. उसे ज्योतिषाचार्य ने 7 हजार रुपये प्रति माह सैलरी पर रखा था. पिछले तीन साल से वो यहां काम कर रही थी. ज्योतिषाचार्य के बेटे और बहू ने फिर पाया कि घर से कीमती सामान गायब हो रहा है. उन्होंने पिता से कहा कि मेड को नौकरी से निकाल दें.
लेकिन ज्योतिषाचार्य उस नौकरानी को काम से निकालने के लिए तैयार न थे. बेटा-बहू को शक हुआ कि आखिर पापा ऐसा क्यों कर रहे हैं. उन्होंने पहले तो कुछ नहीं कहा. बस चीजों को नोट करने लगे. मेड सिर्फ ज्योतिषाचार्य का कमरा और ड्राइंग रूम ही साफ करती थी. एक दिन ज्योतिषाचार्य की बहू ने मेड का मोबाइल फोन चेक किया तो उसके होश उड़ गए. फिर ऐसा खुलासा हुआ जिस पर किसी को भी यकीन कर पाना मुश्किल था.
पता चला कि मेड लंबे समय से ज्योतिषाचार्य को ब्लैकमेल कर रही थी. अब तक तो उनसे करोड़ों रुपये ऐंठ चुकी है. परिवार ने जब ज्योतिषाचार्य से इस बारे में पूछा तो वो फूट-फूट कर रोने लगे. उन्होंने अपनी पूरी व्यथा बहू और बेटे को सुनाई. बताया- पिंकी ने अपने प्रेमी राहुल मालवीय के साथ मिलकर मेरे आपत्तिजनक वीडियो बना लिए थे. उन्हें वायरल करने की धमकी देकर दोनों ने मुझे रकम ऐंठना शुरू की. शहर में प्रतिष्ठा खराब न हो जाए इसलिए मैंने यह बात किसी को नहीं बताई. वो अब तक मुझसे 4 करोड़ रुपये ऐंठ चुकी है. साथ ही सोने की चेन वगैरह भी ले चुकी है.
तीन गिरफ्तार, एक फरार
नीलगंगा थाना पुलिस ने मामले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनमें नौकरानी की बहन और मां भी शामिल हैं. वहीं, नौकरानी का प्रेमी राहुल फरार है. पुलिस ने नौकरानी के घर से करीब 45 लाख रुपये नकद और 55 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण भी पुलिस ने बरामद किए हैं.
108 कॉल रिकॉर्डिंग से खुला राज
ज्योतिषाचार्य के बेटे ने बताया- पापा कई दिन से हमारी पुश्तैनी जमीनें बेच रहे थे. जब हम इस बारे में कुछ पूछते तो वो कहते कि मैं नई जमीन खरीद रहा हूं. हमें तब शक होने लगा कि कुछ तो गड़बड़ है. हमें नौकरानी की हरकतों पर शक होता था. मेरी बीवी ने जब नौकरानी का फोन चेक किया तो सारा खेल हमें पता चल गया. उसमें 108 कॉल रिकॉर्डिंग थीं