Madhya Pradesh: रीठी के शिवनगर कालोनी में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने की लाखो की चोरी, रीठी पुलिस को चुनौती

Madhya Pradesh: दमोह रीठी शिवनगर कनोली में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े लाखों रुपए की चोरी फरार हो गए, घटना के संबंध में पीड़ित हरीश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह अपने परिवार के साथ अपने साल की शादी में विजय राघव गण गए हुए थे.

Advertisement

जब शादी कर अपने घर वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि, बाहर गेट का ताला हुआ है पर घर के अंदर रखी सोने वा चादी की सामग्री गायब हैं.

इतना ही नहीं अज्ञात चोरों ने लगभग 5000 रु केश भी लेकर फरार हो गए हैं घटना की सूचना पुलिस को दी गई है, फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है.

अब देखना होगा की आखिर कब तक पुलिस इन बदमाशों को पकड़ पाती है और कब तक बदमाश पुलिस से दूर रह पाते है.

घटना को अंजाम देने वाले बदमाश कौन है और कहा के हैं यह कब तक पुलिस कर पाती हैं यह रीठी पुलिस को एक चुनौती है.

Advertisements