Madhya Pradesh: सीधी जिले में बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गुरुवार की रात लगातार चार घंटे हुई बारिश से ग्राम लहिया, अमल्लकपुर और आसपास के क्षेत्रों में खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं, किसान अरहर, गेहूं, चना और मसूर की अच्छी पैदावार की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन बारिश और तेज हवाओं के चलते उनकी मेहनत पर पानी फिर गया.
किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
किसान किशन राम, किशोर मिश्रा, ओमकार मिश्रा सहित कई अन्य किसानों की करीब 20 एकड़ की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई, अधिकांश फसल कटाई के लिए तैयार थी, लेकिन तेज बारिश और हवा ने खेतों में खड़ी फसल को गिरा दिया, किसानों का कहना है कि, बारिश ने न केवल उनकी फसल खराब कर दी बल्कि उनके आर्थिक संकट को भी बढ़ा दिया है.
जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग
किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि लगातार मौसम की मार झेल रहे किसान पहले से ही आर्थिक संकट में हैं, और अब यह बारिश उनके लिए एक और बड़ा झटका साबित हुई है, अगर जल्द ही प्रशासन मदद नहीं करता, तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.
चिंता में डूबे किसान
इस बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है, खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलें और ज्यादा खराब होने की आशंका है, किसान अब सरकार और प्रशासन से राहत पैकेज की उम्मीद लगाए बैठे हैं, उनका कहना है कि, अगर उन्हें समय पर सहायता नहीं मिली, तो यह नुकसान उनकी आजीविका पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है.