Madhya Pradesh: ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर श्योपुर में बीजेपी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने निकाली तिरंगा यात्रा

Madhya Pradesh: भारतीय सेना के शौर्य व प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की सोच से पाकिस्तान के खिलाफ सफल हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपा नेताओं, पूर्व सैनिकों, विभिन्न एनजीओ व सामान्य वर्ग द्वारा श्योपुर और विजयपुर सहित जिले में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान सभी ने भारतीय सेना के शौर्य को लेकर नारे लगाए व पाकिस्तान के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। इस दौरान बीजेपी के पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत, पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री बाबू लाल मेवरा, सहित बड़ी संख्या में बीजेपी नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए.

Advertisement

इस दौरान पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से भारत की सेना का सम्मान किया जा रहा है. पहलगाम में हो धर्म पूछ कर निर्दोष लोगों को गोली मारी गई, उसके खिलाफ लोगों में आक्रोश था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि ऐसे लोगों को कल्पना से परे सजा मिलेगी, जिसके बाद सेना ने कार्रवाई करते हुए आतंक के नौ ठिकानों को ध्वस्त किया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई हुई. तिरंगा यात्रा के जरिए ऑपरेशन में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अभी सीजफॉसयर हुआ है, ऑपरेशन सिंदूर रुका नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के ओर से अब कोई भी नापाक हरकत की गई, तो युद्ध आर-पार होगा. इस मौके पर बीजेपी सहित अन्य संगठनों के लोग मौजूद रहे.

पूर्व मंत्री मेवरा बोले, दुनिया ने देखी भारत की मारक क्षमता

भाजपा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री बाबू लाल मेवरा ने कहा कि भारतीय सेनाओं द्वारा जो अदम्य साहस व वीरता दिखाते हुए पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के ठिकानों को ध्वस्त किया गया, भारत की उस मारक क्षमता को दुनिया ने देख लिया है. भारत की तीनों सेनाओं ने आधुनिक तकनीक के माध्यम से अचूक निशाने लगाते हुए बिना पाकिस्तान में घुसे पाकिस्तान की रक्षा प्रणााली को ध्वस्त किया. इस ऑपरेशन सिंदूर ने सारे विश्व की आंखें खोलकर रख दी और भारत की मारक क्षमता को देखा और सराहा. यात्रा का लक्ष्य सेना का सम्मान करना है. पीएम मोदी ने साफ किया है आतंकवाद को अब युद्ध की तरह लिया जाएगा। पाकिस्तान जो परमाणु युद्ध का डर दिखाता था, उसे 72 घंटों में घुटनों पर लाया गया.

Advertisements